LTE और VoLTE में क्या अंतर है ??
दोस्तों LTE और VoLTE एक प्रकार की सर्विस है जिसके यूज करने से हम हाई स्पीड 4G इंटरनेट का यूज कर पाते हैं, जैसे आप हाई बैंडविथ के Internet का आनंद ले सकते हैं । चलिए हम एक-एक करके बताते हैं कि LTE क्या है और LTE & VoLTE में क्या अंतर है ।
» LTE क्या है, और यह कैसे काम करता हैं ??
दोस्तों LTE का फुल फॉर्म होता है "Longe Turm Involution"
. भारत में 2012 में पहली बार एयरटेल के द्वारा LTE Network को जारी किया गया था, Normally लोग इसे 4G भी कहते हैं । यह हमारे स्मार्टफोन में हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड कराता है जिसे हम हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद ले पाते हैं । इस नेटवर्क के साथ आप हाई स्पीड बैंडविथ के इंटरनेट का भी आनंद ले सकते हैं लेकिन इसमें एक कमी है कि जब आप इंटरनेट यूज कर रहे होते हैं और तभी By Chance किसी का कॉल आ जाता है, तो उस वक्त आपका इंटरनेट चलना बंद हो जाता है फिर जब कॉ
ल Cut हो जाता है तब फिर से आपकी इंटरनेट Service Start हो जाती है | इसके कारण यूजर्स को काफी परेशानी हो रही थी, जब वे किसी इंटरनेट पर कोई जरूरी काम कर रहे होते थे , तभी किसी का कॉल आ जाता था, जिसकी वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था , इसी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए VoLTE Network को बनाया गया | तो चलिए जान लेते हैं कि वोल्ट नेटवर्क क्या है |
![]() |
VoLTE क्या हैं, और ये कैसे चलता है ?? |
» VoLTE क्या है, और ये कैसे काम करता है ??
दोस्तों VoLTE का फुल फार्म होता है "Voice Over Long Term Evolution" . दोस्तों इस से भी आप हाई स्पीड इंटरनेट का यूज कर सकते हैं यह 4G को भी सपोर्ट करता है । इसमें भी आप LTE की तरह ही आप हाई स्पीड बैंडविथ के साथ इंटरनेट का यूज कर सकते हैं । इसमें दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर कोई काम कर रहे हैं और किसी का कॉल आ जाता है तो इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी आप कॉल के साथ साथ इंटरनेट का भी यूज़ कर पाएंगे । दोस्तों जिओ ने पहले ही वोल्ट नेटवर्क को एक्टिव कर रखा है, अब एयरटेल और वोडाफोन ने देश के ज्यादातर टेलीकॉम सर्विस के लिए VoLTE Service की टेस्टिंग शुरू कर दी है । यह सर्विस कई सर्किल में शुरू भी हो चुकी है , जल्द ही बाकी सारे टेलीकॉम सर्विस के लिए शुरू की जाएगी ।
तो तो दोस्तों ये थी LTE और VoLTE में अतंर । आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा और अगर आपको Technology & Internet को लेकर किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम है तो आप हमें "Ask with Us" Box या Comments में जाकर हमसे सवाल पूछ सकते हैं, मैं आपके प्रॉब्लम को जल्दी ही दूर करने की कोशिश करूंगा । तो दोस्तों आशा है कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए । धन्यवाद
0 Comments
Post a Comment