5G क्या है, और कब आएगी इंडिया
![]() |
The 5G Network |
5G Network क्या है ???
हेलो दोस्तो,
आज स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक बहुत ही अहम हिस्सा बन चुका है कैसे हमारी इंटरनेट पीढी 1g से 4G तक सफर तय की, आप लोग जान ही रहे हैं ।
कैसे एक वायर वाला टेलीफोन आज वायरलेस स्मार्टफोन में चेंज हो चुका है । एक समय हमें 3G बहुत ही महंगा लगता था लेकिन आज हमारे लिए 4G काफी सस्ता और आसान हो चुका है आखिर कैसे ??
दोस्तों यह असर है हमारी तेजी से बढ़ रही जेनरेशन का जिस तरह हमारी जेनरेशंस काफी तेजी से वृद्धि हो रही है उसी तरह हमारे देश में टेक्नोलॉजी भी काफी तेजी से विकास कर रहा है । दोस्तों अब कुछ ही दिनों के भीतर, हमारे पास 5G Service आनेवाली है । इसकी स्पीड20Gbpsसे भी ज्यादा की होने वाली है,
• Internet Generation
दोस्तों इंटरनेट का फर्स्ट जेनरेशन 1G जो 1980s में रिलीज हुआ था , उसके बाद, 2G -1990 में, 3G - 2000 में, 4G - 2010 में, और अब 5G,दोस्तों अब आप लोगों के मन में आया होगा कि यार यह 5G क्या है और इंडिया में कब लांच होगा तो दोस्तों इस के लिए ही मैंने यह पोस्ट तैयार किया है, ताकि इसके माध्यम से आपको पता चले कि 5G क्या है और इंडिया में कब लांच होगा ।
दोस्तों जी का फुल फॉर्म होता है Fifth Generation. अब आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि ये हमारी इंटरनेट पीदी की पांचवीं जेनरेशन है
![]() |
5G Network India कब आएगा |
दोस्तों 5G बहुत ही फास्ट एंड सेल्यूलर नेटवर्क है, जिसे काफी अच्छी तरह से Engineered किया हुआ है, जिसकी वजह से वायरलेस इंटरनेट responsiveness को काफी हद तक बढ़ाया जा सकता है, वहीं इसके ब्रॉडबैंड कनेक्शन से 20Gbps से भी ज्यादा तक स्पीड Transmit जा सकता है ।
दोस्तों यहां पर इंटरनेट Speed, Latency & Capacity Improvement के अलावा , 5G दूसरी नेटवर्क मैनेजमेंट फीचर भी देती है , जिसमे मुख्य है Network Slicing, जो दूसरे मोबाइल ऑपरेटर्स को परमिशन देती है ।
Multiple Virtual Network Create करने वाले के लिए भी,Single Physical 5G Network में इस Capability से Wireless Network Connection को किसी Sepcific Use या Business में इस्तेमाल किया जा सकता है । इसे as-a-services Basis में भेजा भी जा सकता है ।
पढ़ें...... • फोन को तेजी से कैसे चार्ज करें ??
• Google Search Cansole क्या है ??
• Internet Banking क्या हैं ???
मान लीजिए एक Self Driving Car हैं, जो एक Network Slice Recuire करता है, जो Extremely Fast , Low Letency प्रदान करती है । इससे एक vehicle Real Time , Rel Time में Negivate कर सकती है ।।
वही एक Home Appliances को Lower Power Slower Connection के Via connect कर सकते हैं । क्योंकि इसमें हाई पावर की जरूरत ही नहीं है ।
दोस्तों, 5G Network कई सारे स्टेटस में डेवलप किया जाएगा, जिससे हमारी स्मार्टफोन के जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके ।
![]() |
5G Features In Hindi |
क्या क्या Features है, 5G Network के ??
दोस्तों अब आप जान चुके हैं कि 5G नेटवर्क क्या है चलिए अब हम इसके कुछ स्पेशल फीचर्स के बारे में जान लेते हैं ।» इसकी स्पीड 20Gbps से भी ऊपर होगी , साथ ही साथ 10 to 100× कि रेट में Improvement होगा, 4G के तुलना में ।
» इसकी Letency 1 milliseconds होगी ।
» इसमें 1000× Bandwidth Per Unit Area होगा ।
» यह सेव करने में मदद करती है जिससे लगभग 90% तक Network Energy Usage कम करने में मदद करती है ।
» ये ज्यादा नबर की Supporting Devises को भी Support करती है ।
» इसमें High Increased Peak Bik Rate होती है ।
» यह बेहतर स्पीड प्रदान करेगी अगर Geographical Region की बात करें तो ।
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि अभी नेटवर्क इंडिया में कब आएगा, दोस्तों हमारी सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम के लिए ऑक्शंस तैयारी शुरू कर चुकी है । सरकार ने Tri कहा है कि 3400 - 3600 Mhz Bands के लिए शुरुआती दाम सुलझाएं, जिसकी वजह से Tri ने अपना काम शुरू कर दिया है । Department Of Telecom जल्द ही , Related This Policy लागु कर सकता है ।
0 Comments
Post a Comment