ATM Machine क्या है, और कैसे काम करती है
![]() |
Automated Tellor Machine |
ATM यानी की Automated Tellor Machine.
दोस्तों, ATM से आप सारे लोग चिर-परिचित होंगे , जिससे हम बिना Bank गए अपनेBank Account से रुपये निकाल सकते हैं ।
लेकिन रुकिए !!!!! इसके साथ हीं ATM के बारे में और भी बहुत सारे Hidden Facts हैं, जो आपको जरूर जाननी चाहिए । तो चलिए, जानते हैं की
» ATM क्या है ???
दोस्तों ATM का Full Form होता है, Automated Tellor Machine, जिसे हिंदी में हम "स्वचलित गणक मशीन" कहते हैं । इसे और भी तरह के नामों से जाना जाता है, जैसे की : Automatic Banking Machine, Cashpoint, Bankoment etc.
Modern ATM की सबसे पहली पीढ़ी का प्रयोग 27 june, 1967 में लंदन के बार्केल Bank में किया गया था ।
1960 से पहले ATM को Bankographe के नाम से जाना जाता था । कहा जाता है कि, सबसे पहले इसका प्रयोग Landon में हुआ था । इसे बनाने का श्रेय "John Shephered Baren" को जाता है । बैरन का जन्म British काल में, भारत के मेघालय के शिलांग मे 23 june, 1925 को हुआ था ??
बैरन ATM का पिन 6 Digit No का रखना चाहते थे, लेकिन उनकी पत्नी ने कहा की, नहीं इसे याद करने में लोगों को दिक्कत हो सकती है, इसलिए बैरन ने Pin को 4 Digit No. में रखा जो आजतक चल रही है ।
![]() |
How work ATM |
कैसे काम करता है ATM ???
ATM एक तरह का Data Terminal होता है, जिसमें Moniter, Mouse, Keyboard जैसे Input & Output Devices Add रहता है । यह Host Processor से जुड़ा रहता है, जो बैंक को ATM से Connection बनाए रखने में मदद करता है । इसके लिए इंटरनेट से मदद ली जाती है । User द्वारा जब Card को ATM मे डाला जाता है, तब वह Host Processor से Connect हो जाता , तब ह
वह बिना Bank गए, अपने Account को Access कर सकता है ।
पढ़ें..... • Net Banking क्या हैं??
• Net Banking करते वक्त क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ??
Important Fact About ATM
ATM के पीछे एक Magnetic Strips होती है, जिसपर उसका Identify No और कुछ विशेष जानकारी लिखी होती है।
• जब User ATM Card को ATM मे डालता है, तै ATMउस Card पर छपी Magnetic Strips को Read कर लेता है, और हमे अपने Account को Access करने देता हैं ।
• जब ATM से हमारी Request, Host Processor के पास पहुचती है तब लह हमारे Transection का Way Clear करता है ।
• जब User Cash Withdraw के Option को चुनता है, तब Host Processor & हमारे Bank Account के बिच "Electronic Fund Transfer" की प्रक्रिया शुरू होती है ।
पढ़ें..... • Facebook Fake ID का पता कैसे लगाएं ??
• Mobile से वायरस कैसे हटाएं??
• यह प्रक्रिया पुर्ण होते ही , Host Processor, ATM को Approval दे देती है, जिसके बाद हमे ATM हमारा Cash देती है ।
तो दोस्तों, I Think आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आई होगी । अगर आपको ये पोस्ट Useful लगती है, तो Please इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।
0 Comments
Post a Comment