Web Browser क्या है, और कैसे काम करता है??
![]() |
Web Browser |
दोस्तों इंटरनेट के जरिए ही हम कुछ जान पाते हैं, कुछ Search कर पाते हैं ।
पढ़ें : इंटरनेट क्या है ??
Web Browser, जिसका इस्तेमाल हम अपनी Computer, Laptop, Tab या Phone में कभी भी, और कहीं भी कर सकते हैं । ये एक प्रकार का Software या Application होते हैं, जिसका अविष्कार इंटरनेट के साथ ही हो चुका था । दोस्तों Web Browser के नाम से ही पता चलता है,
Web यानी की Internet, और Browser यानी की Search करने वाला । इसक अविष्कार इस लिए किया गया था, ताकी हम दुनिया के किसी भी कोने में रहकर दुनिया का हर चीज Browse कर सके, ढुंढ सके ।
Web Browser क्या है, आपने जान लिया , चलिए अब जानते हैं की Web Browser काम कैसे करता है । क्यों हम कुछ भी सर्च करते हैं, तो पलक झपकते ही हमारे Browser पर Show करने लगता है ?? आखिर इतने कम समय में, ये दुनिया के इस कोने से, उस कोने में कैसे पहुंच जाता है?? आज मैं आपको इसके बारे मे बताऊंगा, तो चलिए शुरू करते हैं ।
![]() |
Web Browser |
Web Browser क्या है ??
दोस्तों हम जानते हैं कि, Web Browser एक Application है, जो हम किसी Device या System में Install करते हैं । जब हम उस Device को इंटरनेट से कनेक्ट करते हैं, तो तब Web Browser काम करना शुरू करता है । Internet & Browser एक दुसरे से जुड़े हुए हैं,
बिना इंटरनेट Web Browser कोई काम का नहीं होता, और न ही Web Browser के बिना इंटरनेट चला सकते हैं ।
Web Browser किसी Users के लिए इंटरनेट की एक दरवाजा की तरह काम करता है, जो हमें इस दुनिया से, इंटरनेट की दुसरी दुनिया मे ले कर जाती है । Web Browser की मदद से हम इंटरनेट पर मौजूद सारे Web Pages देख सकते हैं ,
दुसरों के Photos, Videos, Documents वगैरह - वगैरह देख सकते हैं। बस हमें इसके Web Page के URL को Browser के Search Bar में डालकर Search करना है, और उसके बाद हमें वो Web Page , Browser में Show करने लग जाते हैं ।
Web Browser हमें WWW (world wide web ) से जोड़ता है , जहा सारे Content, Computer Language यानी की HTML मे होती हैं । Web Browser इस Computer की Language को Translate कर हमें Show करते हैं ।
![]() |
Web Browser |
Web Browser कैसे काम करता है ?
दोस्तों, www, Internet Service का एक System हैं, जो Formatted Documents को Support करता है । Web Browser की मदद से हम www को आसानी से Access कर पाते हैं, और Web Pages को देख पाते हैं ।
सारे Web Pages, Web Protocol के बने होते हैं । Protocol का मतलब है Rules. जैसे की किसी भाषा मे बोलने, लिखने, पढने का Rules होते हैं, उसी तरह Web Browser को हमारी भाषा को समझने के लिए एक Language की जरूरत होती है, और उस Language के कुछ Rules होते हैं, जिनको हम HTTP( Hyper Text Transfer Protocol ) कहते हैं । HTTP, Web Server को बताता है कि, Web Page के कौनसे Content को कोनसी Form में, Transmit करना है ।
HTTP की मदद से Web Client और Web Server को एक दुसरे से जुड़ने की अनुमति मिलती है ।
जब User, Browser के Search Bar में URL Link को सर्च करते हैं तो, Browser उस Request को http command के रूप में , Web Server को भेजता है,
उसके बाद उस Server से Browser का Connection हो जाता है, फिर वहा से Requested Web Page को ढुढंकर Browser में Show करते हैं , इंटरनेट पर जितने भी Servers हैं, जो Web Page & Web Sites रखते हैं,
वे सारे Protocol को Follow करते हैं , तभी Browser हमें सारी जानकारियां शेयर करती है ।
तो दोस्तों, अब आप जान गए होंगे, की इंटरनेट क्या है, और इंटरनेट कैसे काम करता हैं । अगर आपको ये पोस्ट, पसंद आई हो, तो Please, हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर किजिए ।
0 Comments
Post a Comment